बॉलीवुड में एक बार फिर से किलकारी गुजने वाली है परिणिति चोपड़ा – राघव चड्डा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले है यह खुसखबरी इन्होने अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट से शेयर किया इस मेसेज के साथ – Our little universe…on its way .. Blessed beyond measure पोस्ट देखते ही लोग उनको बधाइया दे हर तरफ से सेलेब्रेटी एवम फैन्स बधाइ दे रहे है इसमें बहोत से बड़े-बड़े सेलेब्रेटी भी शामिल है
परिणिति – राघव ने खुसखबरी दी
आज ही के दिन यानि 25 अगस्त को परिणिति चोपड़ा – राघव चड्डा ने एक खुशखबरी शेयर किया जिसमे इन्होने प्रेगनेंसी का ऐलान किया जिसमे इन्होने एक प्यारे से पोस्ट के साथ गुड न्यूज़ शेयर किया पोस्ट में दोनों ने यह लिखा- Our little universe…on its way .. Blessed beyond measure इस पोस्ट के साथ एक केक भि शेयर किया जिसमे 1+1=3 लिखा है जिसका मतलब वह अब दो से तिन होने वाले है इस पोस्ट के बाद बहोत सरे सेलीब्रेटी ने बधाइया दि-
सोनम कपूर ने ‘बधाई हो डार्लिंग’ लिखा भूमि पेडनेकर ने बधाई हो लिखा बाकी और लोगो ने बधाई हो लिखा बहोत सरे प्रसंसक ने बधाई हो लिखा अभी तक 3.9 लाख से अधिक लोगो ने इस पोस्ट को लाइक किया 4480 कमेंट 20,000+ शेयर किया गया है
कब और कहां हुई थी परिणीति-राघव की शादी ?
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा लंदन में एक प्रोग्राम में पहली बार मिले थे और एक दुसरे के साथ टाइम स्पेंट किया और एक दुसरे को समझा. इसके बाद कपल ने 24 सितंबर 2023 में राजस्थान के उदयपुर के होटल में शादी की जहां गेस्ट के एक रात ठहरने का किराया 10 लाख रुपये था. वहीं, हाल ही में राघव और परिणीति ने अपने महंगी शादी की रूमर्स पर बोलते हुए कहा, ‘यह कोई 7 स्टार होटल नहीं था, बल्कि 5 स्टार होटल था, वहां 40 से 50 कमरे थे, जो गेस्ट के लिए बुक किए गए थे, किसी भी कमरे की कीमत 10 लाख रुपये नहीं थी, जैसा कि खबरों में कहा गया था, लोगों ने हमारी शादी को ज्यादा एक्सपेंसिव बता दिया. खैर, परिणीति-राघव को ढेर सारी बधाइयां.