Ferrari की तरह दिखनी वाली इलेक्ट्रिक कार… भारत मे लॉन्च हुई MG Cyberester स्पोर्ट कार, कीमत है इतनी

 

MG Cyberster कार को भारत के मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो मे कंपनी ने शोकेस किया था, जहा इस कार को लोगो नो बहोत पसंद किया था और तारीफ भी की थी. अब कंपनी ने इस कार को भारत मे लॉन्च कर दिया है. एडवांस बुकिंग पर 2.5 लाख का मुनाफा होगा .

MG Cyberster Launch Price & Features: JSW MG Motar ने भारत मे अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG Cyberster’  को बिक्री के लिए लॉन्च  कर दिया है. दमदार बैटरी और आकर्षण लुक के साथ इस कार की कीमत को 74.99 लाख रूपये  (एक्स शोरूम) तय किया गया है.

क्यों यह कार सबको पसंद आयी ?

यह कार दिखने में बिलकुल ferrari तरह है और इसमें बैटरी पर लाइफटाइम की वारंटी है, जो कस्टमर को सबसे ज्यादा पसंद आई .

ग्राहक को 2.5 लाख का फायदा

MG Cyberster की बुकिंग शुरू हो चुकी है एडवांस बुकिंग पर शुरूवाती कीमत पर  2.5 लाख का ग्राहक को सीधा मुनाफा होगा जिससे इसकी  कीमत 72.49 होगी .

सेंसर से लैस है यह कार 

MG Cyberster कार के डोर में सेंसर लगा हुवा है कंपनी का कहना है की कार के डोर में जो सेंसर लगा है वह बहोत ही हाईटेक है. अगर कार का दरवाजे खुलते टाइम उसके बिच में अगर कोई आता है तो वह वही पर रुक जायेगा. इसमें शरीर के किसी भी अंग का दबने का खतरा नही है,यह सेफ्टी के लिहाजा से किया गया है.

केसा है कार का केबिन?

जब इस कार के केबिन में आप बैठते है तो आप को ऐसा लगेगा कि आप एयरक्राफ्ट में बैठे है. इसमें थ्री-वे बड़ा डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है. जो इन्फोमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल दोनों के लिए इस्तेमाल किया जायेगा. इसमें सेण्टर कंसोल को भी बेहतर ढंग से सजाया गया है. जिसपर  राइडिंग मोड नॉब के अलावा दरवाजा को खोलने और बंद करने के लिए अलग-अलग बटन दिया गया है .

 

Leave a Comment