Harley-Davidson sprint- कंपनी के दावा किया है जल्द ही वो ‘sprint’ को लॉन्च करेंगे कंपनी के सीईओ जोटेन ज़िट्ज़ ने इस बात की पुष्टी की है.
Harley-Davidson का शौक रखने वाले के लिए अच्छी खबर है, अमेरिकी कंपनी Harley-Davidson अपनी लिस्ट में एक और बाइक को ऐड करने जा रही है नाम होगा स्प्रिंट (sprint).यह कम कीमत में अच्छी बाइक साबित होगी.
सीईओ जोटेन ज़िट्ज़ ने अपने बयान मे मिडिया को यह बताया है की हम स्प्रिंट पर 2021 से काम कर रहे है. हलाकि स्प्रिंट की लॉन्च डेट अभी तक तय नही किया गया है . लेकिन उम्मीद किया जा रहा है की 2025 मे इटली मे इसका शोकेस होगा.
कीमत होगी इतनी.
Harley-Davidson मे इन्वेस्टर के साथ मीटिंग के दौरान इस बात की पुष्टी की है की इस बाइक की कीमत को कम रखना है यह एक इंट्री लेवल बाइक होगा, कम कीमत में यह बहोत ही पॉवर फूल बाइक होगा. इन्वेस्टर के साथ मीटिंग करके इसकी कीमत 6000 डॉलर (5.23 लाख ) तय किया गया है.
हर्ले डेविडसन स्प्रिंट के जरिये कंपनी उस रेंज में अपनी बाइक लाना चाह रही है जिस सेगमेंट में उसकी बाइक नहीं है. कंपनी इससे पहले भी 2014 में स्ट्रीट 750 को भारत मे लॉन्च किया था लेकिन कंपनी जो सोच कर स्ट्रीट 750 को लॉन्च किया था वह काम नहीं किया बाइक उतनी चली नही, लेकिन कंपनी स्प्रिंट को लेकर बहोत उम्मीद लगा कर राखी है. कंपनी स्प्रिंट बाइक के जरिये मोटी रकम कमाना चाह रही है
हलाकि इसके फीचर की बात करे तो कंपनी इसके बारे में कुछ बयाता नही है लेकिन यह बाइक आज के युवा को अपनी और आकर्सित करेगा.
कब तक यह बाइक लॉन्च हो जायेगा
कंपनी 4 साल हर्ले डेविडसन स्प्रिंट पर काम कर रही है यह बाइक अपने फाइनल स्टेज पर आ चुकी है माना जा रहा है की 2026 में यह बाइक मार्केट मे आ जाएगी .
.. समाप्त ..