PM E-Drive
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक ड्राइव स्कीम जो की 2026 तक चलनी थी, उसके डेट को एक्सटेंड कर दिया गया है, अब 2028 तक मिलेगी सब्सिडी.
2028 तक मिलेगी सब्सिडी
सरकार इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री को बढ़ाने के लिए स्कीम लाई थी जो की 2026 से चलना था अब उसका डेट एक्सटेंड कर दिया गया है अब 2028 तक सब्सिडी मिलेगा अब इसकी नई डेट 31 मार्च 2028 हो गई है सरकार ने 1 अक्टूबर 2024 को इस योजना की शुरुआत की थी, जिसकी शुरुआती बजट 10900 करोड रुपए थी यह 2026 तक समाप्त हो जाना था लेकिन अब इसकी डेट को 2028 तक बढ़ा दिया गया है जिसका सीधा फायदा इलेक्ट्रिक वाहन जो खरीदेगा उनको होगा.
Revolution in Electric Vehicle Sales
PM E Drive स्कीमे से इलेक्ट्रिक व्हीकल के फिल्ड में बहोत बड़ी क्रांति आई है, इस योजना का उद्देश्य 9 प्रमुख शहर जिसमे 40 लाख को लाभ देना है, 22.8 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया, 3.5 लाख इलेक्ट्रिक तिपहिया और 15,500 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों को सब्सिडी देना है. ट्रक, एम्बुलेंस मे भी क्रमसः इसी तरह 480 करोड तक का सहयोग सरकार दिये है.
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर एवम फोर व्हीलर किसपे कितना लाभ होगा ?
इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 5000 प्रति किलोवाट 2025 में है, 2500 प्रति किलोवाट 2026 मे लाभ उठा सकते है, इसका मतलब सीधा सीधा यह है की आप अगर 2025 मे कोई 1 किलोवाटका इलेक्ट्रिक वाहन लेते है तो उसपर 5000 का सब्सिडी मिलेगा, 2026 मे कोई 1 किलोवाटका इलेक्ट्रिक वाहन लेते है तो उसपर 2500 का सब्सिडी मिलेगा. इसके अलवा चार पहिया वाहन के लिए 22000 पब्लिक चार्जिंग स्टेशन बनाया जाना है, बसो के लिए 1,800 चार्जर लगाने के लिए उद्योग मंत्रालय ने फोकस किया है,
इस योजना के तहत दो पहिया वाहन और तिन पहिया वाहन पर दी जाने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2026 तक ही मिलेगी. बस, ट्रक एवम एम्बुलेंस पर सब्सिडी 2028 तक मिलेगा इन वाहनो पर सब्सिडी 2028 तक जारी रहेगा, इसका सीधा मतलब यह है की आप अगर तय समय के भीतर इलेक्ट्रिक व्हीकल लेते है तो आपको सब्सिडी मिलेगा.
…..समाप्त …..