yamaha mt-15 version 2.0- पॉवर के साथ माइलेज भी

yamaha mt-15 version 2.0 features and price

यह बाइक फुल्ली डिजिटल TFT डिस्प्ले कंसोल  के साथ बनाया गया है .यह बाइक yamaha mt-15 का नया अपडेट वर्शन है पुराने मॉडल की कीमत 1.70 लाख रुपये(एक्स शोरूम ) है. नए मॉडल की कीमत 1.8 लाख रुपये(एक्स शोरूम ) है

 

Full Digital TFT डिस्प्ले वाला कान्सोंल

mt-15  स्विच गेयर के साथ लॉन्च किया गया है इन स्विच के साथ आप  इंस्ट्रूमेंट कंसोल  फीचर को कंट्रोल कर सकते हों जिसके जरिये आप सेटिंग्स,नेविगेशन ,म्यूजिक एवम मौसम के बारे में जानकारी ले सकते हो .यहाँ पर सेटिंग्स में आप थीम चेंज कर सकते हो डिस्प्ले सेटिंग कर सकते है लाइक ब्राइटनेस डे नाईट ये सब कर सकते है.  इसमें आप क्लॉक टेम्प्रेचर यूनिट भी बदल सकते है.

बाइक का कलर

बाइक के कलर के बारे में हम अगर बात करे तो इसमें न्यू वाइट कलर आ गया है जो की दिखने में बहोत अच्छा है न्यू वाइट कलर मैट में लॉन्च किया गया है इसमें और भी कलर वेरिएंट है पर मैट वाइट सुबसे अच्छा कलर है.

कलर वेरियेंट कुछ इस प्रकार है –

-METALLIC BLACK

-METALLIC SILVER CYAN

-ICE STORM DLX

-VIVID VIOLET METALLIC DLX

-METALLIC BLACK DLX

-MT-15 Ver 2.0 Monster Energy Yamaha MotoGP Edition

फुल डिटेल्स

बाइक की रेडियेटर की बात करे उसमे कोई अपडेट नही किया गया है. फ्रंट शॉकर 41mm के गोल्डन कलर के लगाये गए हा जो की बहोत अच्छा लुक दे रहा है.इसमें 100 सेक्शन का आप को टायर मिल जायेगा,फ्रंट में बाइब्रेरी का डिस ब्रेक  मिल जायेगा , अलाय व्हील्स में  भी अपडेट किया गया है. इसमें आप को एलइडी वाले इंडीकेटर्स

मिल जायेंगे. सिट की बात करे तो कंपनी ने इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है सिट को लेकर लोगो को बहोत शिकायत है पर इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव किया गया है. इंजन की बात करे तो वही 155 cc का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन दिया गया है जो की 18.4ps की पॉवर और 14nm के आस पास का टार्क प्रोडूस करता है .

 

 

Leave a Comment