TVS Orbitar-टीवीएस ने लॉन्च किया बहोत ही धासू फीचर्स के किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत है इतनी

 TVS ने लॉन्च किया बहोत ही कम कीमत में किफायती स्कूटर, TVS Orbitar सीरीज का पहला स्कूटर है जो की क्रूज कंट्रोल फीचर के साथ आता है. टीवीएस का  किफायती रेन्ज में पहला स्कूटर है जो की आज के समय में सभी स्कूटर को टक्कर दे रही यह बहोत सरे फीचर के साथ लॉन्च हुवा है

Cruise Control के साथ TVS का पहला इलेक्ट्रीक स्कूटर

क्रूज कंट्रोल के साथ यह पहला स्कूटर है अगर आप इस फीचर को नही जानते तो इसमें यह होता है इसमें स्कूटर स्वचालित रूप से चलतारहता है  एक निर्धारित स्पीड के साथ चलता रहता है इस फीचर का फायदा सीधा चालक को होता है जिससे चालक थकता नही है.

Features and Price

TVS Orbiter की मैक्स पॉवर 2.5kw है, इसकी टॉप स्पीड 68kmph है , बैटरी कैपिसिटी 3.1kwh है, 650w के चार्जर के साथ यह स्कूटर को 4.1hrs में चार्ज कर देती है, इसमें CBS का ब्रेक सिस्टम के साथ drum ब्रेक दिया गया है, इसमें एलाय व्हील्स का उपयोग किया गया है, फ्रंट व्हील साइज 14inch और बैक व्हील 12inch के साथ उपलब्ध है,  स्कूटर का वजन 112kg है सीट इसमें बहोत अच्छा दिया गया है सीट की साइज़ 763mm है, ग्राउंड क्लियरेन्स 169mm है, यह 150kg तक भार सह सकता है, बैटरी पर वारंटी 3 साल या 50.000km है, मोटर पर 3 साल वारंटी है, डिग्गी 34liters का है , अब सबसे मुख्य चीज़ की बात करते है जो है दाम इसका  दाम 99900(एक्स शोरूम) है .

 कुछ अन्य टेक्नोलॉजी

एप सिस्टम–  एप के जरिये आप स्कूटी कीबैटरी परसेंटेज एवम स्कूटी की जाच कर सकते है .

नेवीगेट– इसमें मैप भी उपलब्ध है जिसका उपयोग आप रास्ता देखने के लिए कर सकते है .

सेफ्टी फीचर – इसमें एंटी-थेफ्ट सिस्टम दिया गया है जिससे आप का स्कूटी कभी भी गिरता है तो आप के एप में अलर्ट चला जायेगा .

क्रूज कंट्रोल- क्रूज कंट्रोल के साथ हिल होल्ड एवम पार्किंग असिस्टेंट का फीचर दिया गया है .

Leave a Comment