इस बाइक में इतने फीचर दिए हैं ना कि आपकी उंगलियां कम पढ़ जायेंगे फीचर्स को गिनती गिनते बाइक की माइलेज टॉप स्पीड ऑन रोड कीमत क्या क्या रहने वाली है क्योंकि यह हीरो की न्यू लॉन्च 2025 की ग्लैमर बाइक जो की डिस्क ब्रेक के साथ है इस बाइक में क्रूज भी दिया गया है. सबसे पहले बाइक की मीटर की बात करें तो ग्लैमर X 125cc की डिस्क एवं ड्रम दोनों मॉडल में 10.7 सेंटीमीटर का डिजिटल कलर डिसप्ले दिया गया है यह टीएफटी कलर डिस्प्ले नहीं है

125cc में इकलोती बाइक जो की क्रूज कंट्रोल के साथ है
125cc के साथ यह इकलोती बाइक है जो की क्रूज कंट्रोल के साथ आता है यह जो क्रुज कंट्रोल है वह 35 किलोमीटर पर आवर की स्पीड के ऊपर तीसरी चौथ अवं पांचवें गियर में ही काम करता है 35 की स्पीड से नीचे काम नहीं करता
बाइक की कुछ अन्य फीचर
इसमें राइडिंग के तीन मोड मिल गए पहले रोड मोड़ दिया गया जिसमे आप नार्मल तरीके से बाइक चला सकते है. इसमें दूसरा पावर मोड है जो की हाई स्पीड के लिए उपयोग किया जाता है तीसरा इको मोड है जो की ज्यादा माइलेज के लिए उपयोग किया जाता है. इस बाइक की एवरेज माइलेज 55-60kmpl है. इसकी टॉप स्पीड 105 है. इसमें आप अपने फोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं इससे आप आपके अपने कॉल एसएमएस नोटिफिकेशन सब चेक कर सकते हैं आप यहां तक अपने फोन की बैटरी के परसेंटेज भी देख सकते हैं. मोबाइल को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पोर्ट दिया गया है टाइप सी का पोर्ट दिया गया है जिससे आप अपना एंड्राइड या आईफोन चार्ज कर सकते हैं. बाइक की पेट्रोल टंकी कैपेसिटी 10 लीटर है. यह बाइक i20 पेट्रोल को सपोर्ट करता है. इस बाइक का 170 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस है. यह बाइक किक एवम सेल्फ दोनों से स्टार्ट होती है.

इंजन की पॉवर एवम प्राइस
इस बाइक में 124.7 एयर कोल्ड फोर स्ट्रोक वाला BS6 न्यू रिफाइंड इंजन दिया है यह इंजन आप को 11.4BHP का मैक्स पॉवर देता है 8250RPM तक. यह इंजन आप कप 10.5nm का टार्क देता है 6500RPM तक. इस बाइक में दो वेरिएंट आता है डिस्क एवम ड्रम डिस्क वाले की प्राइस 90000(ex showroom)है. ड्रम के प्राइस 1,00,000(ex showroom) है.
This bike is really great and it’s features are amazing👍
thank u